सेरिब्रल पाल्सी (Cerebral Palsy) एक जन्मजात होने वाली भयंकर बीमारी है | विश्व में करीब 4 बच्चे प्रत्येक 1000 बच्चो पर इस बीमारी से ग्रसित पाए जाये है | भारत में इस बीमारी से कितने बच्चे ग्रसित है इसकी जानकारी सही सही अभी उपलब्ध नहीं है |
यह बीमारी क्यों होती है यह अभी तक चिकितसक भी अभी सही तोर पर नहीं जान पाए है | इस बीमारी के पारी चिकित्सको के अलग अलग विचार है | कुछ कहते है ये प्राण वायु की कमी, कुछ का मत है कि किसी अंदरूनी चोट अदि के कारण यह बीमारी होती है |
मस्तिष्क के कुछ हिस्सों में जन्म जात हुई क्षति के कारण इस बीमारी सी ग्रसित बच्चे अपने हाथ पैर या कोई और अंग को ठीक से क्रियाशील नहीं कर पाते है यह एक स्थायी विकार है | इसके लक्षण प्रारम्भिक बचपन में ही प्रकट होते है तथा लक्षण विक्तियो में भिन्न भिन्न प्रकार के होते है | कुछ दवाइयों और फ़िजिओथेरपी (Physiotherapy) की मदद से आशातीत सुधर किये जा सकते है |
इन्दौर में दिसंबर माह के अंत में ऑर्थोपेडिक (orthopedic) का एक बहुत बड़ा अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होने जा रहा है | इस सम्मेलन में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के सेरिब्रल पाल्सी विशेषयज्ञ जे. के. जैन भी आ रहे हैं | डॉ. जैन बुधवार, 27 दिसंबर के दिन पूर्ण पंजीकर्त बच्चो का पहले आओ पहले पाओ के अंतर्गत इंदौर प्रेस क्लब के सभागृह में नि:शुल्क परीक्षण करेंगे और उचित परामर्श देंगे |
रोटरी क्लब ऑफ़ इंदौर उपटाउन (Rotary Club of Indore Uptown) ने इंदौर इस बीमारी से संघर्ष करने और लड़ने का बीड़ा उठाया है | इस संघर्ष के साथी बनने के लिए आप सब से अनुरोध है कि इस समाचार को अपने समाचार के माध्यम से उचित स्थान दे | ताकि अधिक से अधिक सेरिब्रल पाल्सी बच्चो को अवसर का लाभ मिल सके | अधिक जानकारी के लिए पंकज मिश्रा से संपर्क कर सकते है |
For more deatils Punkaj Mishra via email mishra-pan@gmail.com (9981176866)
If you need information about cerebral plasy then contact Dr. Jitendra Kumar Jain via email jjain999@gmail.com
For more deatils Punkaj Mishra via email mishra-pan@gmail.com (9981176866)
If you need information about cerebral plasy then contact Dr. Jitendra Kumar Jain via email jjain999@gmail.com